Visitors have accessed this post 282 times.

सिकन्दराराऊ : क्षेत्र के बाजीदपुर में चल रही श्री राम लीला में सोमवार की देर शाम कचौरा के दवा व्यवसायी देवेंद्र राघव ने श्री राम की आरती उतारी तथा फीता काटकर मंचन का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री राघव का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
श्री राघव ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का चरित्र आज भी जनमानस के लये प्रेरणा देने वाला है।
रामलीला महोत्सव में कलाकारों ने विभीषण शरणागत, अंगद-रावण संवाद प्रसंग का मंचन किया।
विभीषण अपने भाई रावण को धर्म की नीति समझाते हैं, रावण भरे दरबार में लात मारकर उन्हें निकाल देता है। विभीषण भगवान श्री राम की शरण में चले जाते हैं। लंका पहुंचने के लिए नल और नील सहायता से पुल का निर्माण किया जाता है। श्री राम अंगद को दूत बनाकर भेजते हैं। अंगद रावण के दरबार में जाता है। रावण से संवाद के बाद वह अपना पैर धरती पर जमा देता है। रावण के दरबार में बैठे योद्धा उसका पैर हिला भी नहीं पाते। रावण आता है तो अंगद उसे श्रीराम की शरण में जाने के लिए कहता है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सोनू चौहान, संतोष परमार, जॉनी राघव, ब्रजभान गुप्ता आदि मौजूद थे।

vinay

यह भी देखें :-