Visitors have accessed this post 478 times.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन  उन हसीनाओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है। हसीना अपने काम के लिए ढेरों अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं। वहीं वह अपने फैशन से भी हर किसी को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। वह अपनी लंबी हाइट के हिसाब से ही खुद को स्टाइल करना पसंद करती हैं और ऐसे में उन्हे ज्यादातर बॉडीकॉन ड्रेसेस में देखा जाता है। जिसमें उनका फिगर बहुत ही अच्छे से हाईलाइट होता है कृति सेनन की स्टाइलिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके कुछ फोटोज रिसेन्टली शेयर किए थे, जिसमें वह ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए दिख ऱही हैं। इस ड्रेस में प्लीटेड डिटेलिंग भी नजर आ रही थीं, जो बहुत ही बढ़िया लग रही थी।कृति की यह मिडी ड्रेस उनकी बॉडी पर एकदम फिटिंग के साथ थी, जिसमें उनका फिगर और फ्लैट टमी साफतौर पर फ्लॉन्ट होता दिख रहा थाइस चिक ब्लैक ड्रेस में स्ट्रैपी स्लीव्स दी गई थी और डीप स्वीटहार्ट नेकलाइन थी, जो उनके लुक में हॉट एलिमेंट के तौर पर काम कर रहा था।अपने इस लुक को कम्पलीट करने के लिए कृति ने ब्लैक हील्स पहनी थी। मिनिमल मेकअप के साथ गोल्डन हूप ईयररिंग्स पहने थे और बालों को खुला छोड़ा था।

INPUT – JYOTI GOSWAMI