Visitors have accessed this post 324 times.

सिकंदराराऊ : वाह्य न्यायालय सिकंदराराऊ में दूसरी कोर्ट की मांग को लेकर शनिवार को सिविल अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे तथा दूसरे न्यायालय की मांग करते हुए सिविल जज को एक ज्ञापन सौंपा।
सिविल बार एसोसिएशन की एक बैठक सिविल वार कक्ष में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि वाह्य न्यायालय सिकंदराराऊ की स्थापना 7 जनवरी 2011 को हुई थी। वहीं न्यायालय सिकंदराराऊ की बिल्डिंग भी बन रही है। सिकंदराराऊ कोर्ट में पत्रावली अधिक हैं। केवल एक ही न्यायालय होने की वजह से कार्य का भार अधिक है। न्याय हित में दूसरी कोर्ट का स्थापित होना अत्यंत जरूरी है। सिकंदराराऊ तहसील अपर न्यायालय भवन न्याय विभाग को सुपुर्द किए गए थे । एक भवन खाली पड़ा है। दूसरी कोर्ट की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है। सिविल वार रूम में प्रस्ताव पारित किया गया कि शनिवार को सिविल वार के सभी अधिवक्ता गण दूसरी कोर्ट की मांग करते हुए पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस संबंध में जिला जज के नाम संबोधित एक ज्ञापन सिविल बार एसोसिएशन द्वारा सिविल जज सिकंदराराऊ को सौंपा गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय पुंडीर, मोहम्मद सलीम कुरेशी , आनंद पालीवाल , सुरेंद्र वशिष्ठ, संजय यादव, बनारसी दास गुप्ता, भूपेंद्र सिंह , हिमांशु दीक्षित, सीपी शर्मा , महेश पुंडीर, मनोज सिसोदिया , अभय चौहान, नीरज यादव , कुलदीप पुंडीर, सत्यप्रकाश, बनी सिंह बघेल, समाज प्रिय रत्न , अरुण दीक्षित, कामरान गौहर , जितेंद्र यादव , ओम शिव उपाध्याय , बिंबसार , दीपक यादव, हरी प्रताप सिंह , धर्मेंद्र शर्मा , अंकित यादव , धर्मवीर यादव , बृजभान सिंह चौहान, अजिता भारद्वाज , चंद्रभान सिंह , गिर्राज, अनिल कुमार, नरेश बघेल, प्रबल प्रताप, देवव्रत यादव, कुमारी सीमा , रत्नेश, विकास यादव, जगदीश सैनी आदि मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-