Visitors have accessed this post 132 times.

सिकंदराराऊ : रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के के द्वारा छात्र छात्राओं का वंदना सत्र में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर जन्मदिन मनाया जाता है । जन्मदिन के अवसर पर भैया बहनों को पौधे भेंट किए जाते हैं जो अपने घर एवं उचित स्थान पर लगाकर उनका संरक्षण करते हैं । यह श्रृंखला निरंतर चल रही है। आज पांच भैया बहनों का जन्म दिन एक साथ था। जन्मदिन के अवसर पर सुभाष कुमार प्रधानाचार्य द्वारा भैया बहनों को आशीर्वाद दिया गया एवं स्वस्थ दीर्घायु की कामना की गई । दीपक यादव, आस्था कुमारी, दिशा , दीक्षा यादव , निशान्त कुमार को एक-एक पौधा भेंट किया गया तथा इन्हें शपथ दिलाई गई कि अपने जन्मदिन के साथ इन पौधों का 3 वर्ष तक जन्मदिन मनाएं इनका संरक्षण करें ।
प्रधानाचार्य ने कहा कि पौधे हमारे साथी है, मित्र हैं, इनके साथ हमें समय बिताना चाहिए, इनका हमें संरक्षण करना चाहिए। तभी मानव जीवन का संरक्षण होगा। आज मानव भौतिकता में आकर के वह अपने जीवन को तबाह कर रहा है । आज विभिन्न प्रकार की बीमारियों का मूल कारण जल, जीवन जंगल का स्वच्छ ना होना, दूषित विचार होना नकारात्मक विचारों का आना।हमें अपने घर को ग्रीन हाउस करना होगा । जिससे प्रातः काल हम उठें तो हरियाली देख कर के हमारा मन प्रसन्न हो जाए।हमारे विचार में नवीनता हो , सकारात्मक विचार हों ।सकारात्मक विचार होने से व्यक्ति का जीवन सुखमय एवं मंगलमय हो जाता है।
इस अवसर पर अजब सिंह , कृष्ण चन्द्रशर्मा , रक्षपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह , सतीश चंद्र, विजेंद्र शर्मा महेंद्र पाल सिंह , राजीव राजपूत , सुनील कुमार शर्मा, कृपाल सिंह पुंडीर, महिपाल सिंह यादव ,अजय कुमार प्रभाकर, अजीत सिंह, श्रीमती सुमन मल्होत्रा , महेश कुमार, मुकेश कुमार यादव , श्रीमती सुधा सिंह , ललित, नरेंद्र सिंह , अशोक कुमार ,सुश्री जागृति, मुकेश कुमार वर्मा ,श्रीमती ममता , राजकुमार सिंह, श्रीमती नेहा चौहान, कायम सिंह, भानु प्रकाश शर्मा आदि आचार्य बंधु एवं समस्त भैया बहन उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-