Visitors have accessed this post 429 times.

दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी हाथरस में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार अग्रवाल ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को युग्मित राज्यो अरुणाचल प्रदेश एवं मेघालय की प्रतिज्ञा को प्रोत्साहित कर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक जी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश उगते सूरज को बधाई देने वाली पहली भारतीय मिट्टी है और बताया कि अरुणाचल प्रदेश वह स्थान है जहां श्री कृष्ण ने अपनी पत्नी रुक्मणी से विवाह किया । मेघालय राज्य भारत के उत्तर पूर्व में स्थित है मेघालय मानसून की अनिश्चितता के अधीन है ।हमें एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश और मेघालय का सहगामी राज्य होने पर गर्व है हम शपथ ग्रहण करते हैं कि सहगामी राज्यो अरुणाचल प्रदेश मेघालय की सांस्कृतिक विरासत का सदैव सम्मान करेंगे और स्वयं भी आत्मसात करेंगे तथा दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक ,संजय कुमार, राजीव कुमार ,भारत सिंह, प्रियंका ,विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार ,महेंद्र प्रकाश सैनी ,मुकेश दिवाकर तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

INPUT – DEV PRAKASH