Visitors have accessed this post 260 times.
सिकंदराराऊ : ब्लॉक संसाधन केंद्र (बी.आर. सी.) पर बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत क्विज़ एवं मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विजयी टॉप 10-10 छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह , प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया गया।
ब्लॉक स्तरीय क्विज एवं विज्ञान , गणित आधारित मॉडल प्रतियोगिता का खण्ड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार के निर्देशन में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुये उन्होंने विज्ञान एवं गणित विषय को रूचिकर बनाने के लिए बच्चों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।
क्विज़ एवं मॉडल प्रतियोगिता में ब्लॉक के 56 उच्च प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें टॉप -10 बच्चों को 450 रुपये की नकद धनराशि, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। निर्णायक मण्डल में अशोक चौधरी जिला समन्वयक प्रशिक्षण, बलवंत मौर्य जिला समन्वयक एम.आई. एस. , अमित कुमार, जितेन्द्र कुमार डाइट मेंटर , राजपाल सिंह एवं राजकुमार एस.आर.जी.थे।
प्रतियोगिता का संचालन प्रवीण सोमानी ने किया।
इस दौरान कृष्ण कान्त कौशिक, मुनेश कुमार, महेश कुमार, मनोज चौहान, राजेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, विपिन कुमार, विनोद कुमार, पूर्णिमा शर्मा, महेश यादव, प्रवीण द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थिति थे।
यह भी देखें :-