Visitors have accessed this post 194 times.

सिकंदराराऊ : स्वर्गीय राजवीर सिंह राघव की पुण्य स्मृति के अवसर पर श्री राजवीर सिंह राघव चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कल्याण करोति मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को राज आयुर्वैदिक फार्मेसी नगला सरदार कचौरा में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 2254 लोगों का ओपीडी के दौरान परीक्षण किया गया। जिनमें से 665 लोगों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। अन्य मरीजों को दवाएं वितरित की गई और उपचार बताया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व पूर्व विधायक यशपालसिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर तथा स्वर्गीय राजवीर सिंह राघव के छवि चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राघव ने बताया कि पिछले कई सालों से इस तरह के शिविर आयोजित होते आ रहे हैं। जिन मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन की स्थिति होने पर चयनित किया गया है, उन्हें भर्ती करके बसों के द्वारा श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय गोवर्धन रोड मथुरा ले जाया जाएगा। जहां उनका कुशल नेत्र सर्जनों द्वारा फैको विधि द्वारा ऑपरेशन होगा। ऑपरेशन के पश्चात बसों के द्वारा ही उन्हें वापस शिविर स्थल पर लाया जाएगा। जहां से उन्हें ऑपरेशन वाली आंख का रखरखाव समझा कर एवं दवाइयां देकर सम्मान विदा किया जाएगा। यह सभी कार्य निशुल्क होगा।
इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, पूर्व विधायक यशपालसिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, सुरेंद्र सिंह पुंढीर, महेंद्र सिंह सोलंकी, भूरा पहलवान, तरुण राणा, जयपाल सिंह चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवदत्त वर्मा, रेशमपाल सिंह, सोनू चौहान, दिनेश पुंढीर, विपिन वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता , नीरज वैश्य , विपिन लाल आदि थे।

vinay

यह भी देखें :-