Visitors have accessed this post 230 times.
सिकन्दराराऊ : दिव्यांग बच्चों में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है ये बच्चे भी समाज की रीढ़ हैं । इन बच्चों को समाज से सम्मान व प्यार की अपेक्षा है। शिक्षकों का ही प्रयास है कि ये विभिन्न प्रतिभाओं से सभी को आश्चर्यचकित कर रहें हैं।
उक्त बातें बेसिक शिक्षा के समग्र अभियान के अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के ब्लॉक स्तरीय खेल -कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक-कार्यक्रम संविलियन विद्यालय काशीराम टाउनशिप नगला जलाल में बतौर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने अपने उदबोधन में कहीं।
खण्ड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार एवं प्रवीण सोमानी के नेतृत्व में आयोजित परिषदीय दिव्यांग बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक- कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवं माँ सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी उदित कुमार द्वारा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बैज लगाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में सुलेख, कला, रंगोली, गायन, नृत्य एवं छूकर पहचानो कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए। प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक-कार्यक्रम में 40 परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को बैग, स्टेशनरी देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं अन्य छात्र- छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस दौरान मिष्ठान वितरित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष विजयवीर सिंह,ब्लॉक मंत्री कृष्ण कांत कौशिक, शैलेन्द्र चौहान प्रमुख थे।
इस दौरान प्रतियोगिता में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार, दिलीप कुमार समेकित शिक्षा, मुनेश शर्मा,संदीप तिवारी,अमित कुमार,विनोद गिरि, प्रमोद कुमार, नीलम शर्मा, सरिता, शिखा, प्रोमिला कुमारी, अशोक कुमार, महेश चंद, पंकज गौतम,धर्मेन्द्र कुमार, मिथिलेश, जियाउर्रहमान, अशरार उल हक़, हरीमोहन, राहुल, जगवीर, रिज़वाना आदि उपस्थित थे।