Visitors have accessed this post 350 times.

सिकंदराराऊ : शूकर क्षेत्र सोरों में होने वाली पंचकोसी परिक्रमा के संबंध में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं संघ परिवार एवं अन्य गणमान्य बंधुओं की की एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 4 दिसंबर को शूकर क्षेत्र सोरों में होने वाली पंचकोसी परिक्रमा के संबंध में योजना बनाई गई। इस पंचकोसी परिक्रमा में जाने के लिए नगर में पाँच बसों की व्यवस्था की गई है जो नगर के अलग अलग स्थानों पर खड़ी करा दी जायेंगी। जिससे स्थानीय लोगों को बस तक पहुचने में कोई परेशानी न हो। अतः नगर की समस्त जनता से अपील है कि इस पंचकोसी परिक्रमा में अधिक से अधिक संख्या में जाकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और पुण्य कमाएं। बसें 4 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 6:30 नगर के पांच केंद्रों पर पहुंच जाएंगी। सभी श्रद्धालु अपने साथ भोजन का एक पैकेट और पानी की बोतल लेकर समय से बसों में स्थान सुनिश्चित कर लें।
बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बबलू सिसोदिया, नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना , बजरंग दल नगर संयोजक अनु सैनी, निशांत पाराशर , विपिन लाल, दीपक सक्सेना, प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद पवन वार्ष्णेय ,नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्याम मूर्ति वार्ष्णेय एवं किशोर कुमार शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-