Visitors have accessed this post 335 times.
निस्वार्थ सेवा संस्थान द्वारा एक गरीब एवं जरूरतमंद कन्या के विवाह में सहयोग दिया गया। एक परिवार जो हाथरस के जागेश्वर में रहते हैं, जिसमें बिटिया के लिए एक बेड, एक गद्दा,दो तकिए, दो बेडशीट,1 बर्तन का सेट, दो ज्वैलरी सेट,पांच साड़ियां, एक जेंट्स इनर, 1 वाटर कूलर ,एक ग्लास बाउल का सेट, एक टिफिन, एक प्रेस,आदि समान ,बिटिया के उज्जवल भविष्य के खूब सारे आशीर्वाद व शुभकामनाएं के साथ दिया गया। बिटिया के घर वालों ने निस्वार्थ सेवा संस्थान परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा आप जैसे संस्था की वजह से ही आज बेटियां किसी पर बोझ नहीं है। उन्होंने सभी संस्था के लोगों को खूब आशीर्वाद दिया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
संस्था की ओर से इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सीए प्रतीक अग्रवाल, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, ध्रुव कोठीवाल ,रितिक बंसल,दीपांशु वार्ष्णेय, वरुण अग्रवाल,निष्कर्ष बंसल,आदि उपस्थित रहे।