Visitors have accessed this post 145 times.

सिकंदराराऊ : रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान ब्रज प्रदेश की जिला समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ । विद्या भारती के अंतर्गत 5 समितियों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है ,भारतीय शिक्षा समिति यूपी बोर्ड ,भारतीय शिक्षा समिति सीबीएससी बोर्ड , श्री विद्या परिषद बालिका शिक्षा हेतु , शिशु शिक्षा समिति प्राइमरी एजुकेशन के लिए ,जन शिक्षा समिति ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के संचालन हेतु । इस बैठक में कासगंज, एटा, मैनपुरी , फिरोजाबाद, आगरा ,मथुरा, अलीगढ़ ,हाथरस की जिला समन्वयक टोली के सदस्य उपस्थित रहे ।श्री हरिशंकर शर्मा प्रांतीय संगठन मंत्री विद्या भारती ब्रज प्रांत ने बैठक ली तथा विद्या भारती की आगामी योजना रचना पर चर्चा वार्ता हुई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियां हो तथा शैक्षिक स्तर बड़े इसे हेतु सभी को विचार करने की आवश्यकता है । भारतीय जीवन मूल्य भैया बहनों के जीवन में स्थापित हों , हम सबका जीवन सार्थक होगा । हमारी युवा पीढ़ी संस्कारवान बने तथा राष्ट्र भक्त बने । इसके लिए हमें निरंतर प्रयास करना आवश्यकता है। बालक आने वाली परिस्थितियों का सामना कैसे कर सकता है ,आधुनिक शैक्षिक तकनीकी को बढ़ावा हम अपने विद्यालय में कैसे दे सकते हैं । आज का बालक कल का भविष्य होगा ।
इस अवसर पर उपस्थित होडिल सिंह प्रदेश निरीक्षक , सहप्रदेश निरीक्षक भूपेंद्र सिंह भारतीय शिक्षा समिति , गोपीनाथ अग्निहोत्री, प्रदेश निरीक्षक जन शिक्षा समिति कटार सिंह सहप्रदेश निरीक्षक आदि प्रदेश के पदाधिकारी बन्धु उपस्थित रहे।

vinay

यह भी देखें :-