Visitors have accessed this post 210 times.
सिकंदराराऊ : सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर आज धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही । माता रानी का नयनाभिराम , अलौकिक, दिव्य फूल बंगला सजाया गया । छप्पन भोग लगाया । कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय ने मां भगवती की पूजा अर्चना व ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं शिव परिवार की आरती उतार कर किया।
कार्यक्रम के आयोजक सौरभ लाला भीम , अंकुश सर्राफ, वीरेंद्र वीरो लाला, मंदिर के व्यवस्थापक धर्मेंद्र शर्मा अधिवक्ता , समाजसेवी चेतन शर्मा , सुरेंद्र नमकीन ने आगंतुक अतिथियों का फूल माला पहनाकर व चुनरी उड़ा कर एवं माता रानी की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया। शिव विवाह में दिल्ली के टीवी कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति देकर देर रात्रि तक भक्तों को भक्ति रस धारा का रसपान कराया। पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा माता रानी की विशेष पूजा अर्चना कर मानव जाति के कल्याण व देश की तरफ की कामना की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बृज बिहारी कौशिक, विष्णु राजा , विश्वजीत वर्मा, पायल, सौरभ, पूजा, पारुल , मनीषा, भारती, जीतू सेठ सासनी , दीपू लाला आदि लोगों ने पूजा-अर्चना व मंगलाचरण कर अपने क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति , देश की एकता, अखंडता समृद्धि की कामना की।
यह भी देखें :-