breaking 1

Visitors have accessed this post 234 times.

सिकंदराराऊ : 15 दिसंबर गुरुवार की शाम 6 बजे से 10 बजे तक एक कवि सम्मेलन का आयोजन बाल भारत शिक्षा केंद्र में हिंदी प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में स्व बाबूलाल माहेश्वरी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है जिसमें आगरा से कवि मोहित सक्सेना, खैर अलीगढ़ से भुवनेश चौहान चिंतन, एटा से सत्येंद्र निर्झर, एत्मादपुर से श्री धर्मेंद्र शर्मा व ब्रह्माकुमारी नैना जी बदायूं एवं कासगंज से कवयित्री कु आयुषी सक्सेना आमंत्रित किए गए हैं।
नगर से डॉ विष्णु सक्सेना , देवेंद्र दीक्षित शूल ,प्रमोद विषधर व शिवम आजाद भी काव्य पाठ करेंगे।
उक्त आयोजन पवन माहेश्वरी द्वारा अपने पिता की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक देवेन्द्र दीक्षित शूल, सह संयोजक आदित्य भाई व भानु प्रताप सक्सेना हैं। विशिष्ट सानिध्य डॉ सच्चिदानंद, के के वार्ष्णेय जय स्वीट, पंकज गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष भाजपा, जयपाल सिंह चौहान, मीरा माहेश्वरी, राजकुमार सिंह राठौर राजकमल एवं पूर्व सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक कौशलेंद्र सिंह का रहेगा। संयोजक देवेंद्र दीक्षित शूल ने नगर के काव्य प्रेमियों से समय से पधारने का आग्रह किया है।

vinay

यह भी देखें :-