Visitors have accessed this post 229 times.

हाथरस : जॉइंट्स वेलफेयर फाउंडेशन की फेडरेशन-5 यूनिट-5 के अंतर्गत हाथरस के आठ जायंट्स ग्रुप आते हैं| गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनिट 5 के डायरेक्टर पुनीत पोद्दार द्वारा एक भव्य अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन शहर के बुर्ज वाला कुआं स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बृजमोहन शर्मा सेंट्रल कमिटी मेंबर उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में फेडरेशन 5 की अध्यक्षा श्रीमती उषा यादव एवं स्पेशल कमेटी मेंबर श्री शिवराज सिंह यादव उपस्थित रहे| कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में अशोक अग्रवाल भूतपूर्व प्रेसिडेंट,गुंजन दीक्षित,विमल कुमार,सीमा वार्ष्णेय,सोनल अग्रवाल फेडरेशन ऑफिसर,आशा अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे| कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर एवं अवार्ड के ऊपर से पर्दा हटा कर सभी अतिथियों द्वारा किया गया तथा आयोजक द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया|

यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार द्वारा सभी ग्रुपों को कुल मिलाकर 3 दर्जन से ज्यादा पुरस्कार दिए गए| जिसमें की बेस्ट आउटस्टैंडिंग ग्रुप ऑफ द ईयर का पुरस्कार जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस सहेली तथा आउटस्टैंडिंग ग्रुप ऑफ द ईयर का पुरस्कार जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस पहल को दिया गया| जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस डायमंड को आउटस्टैंडिंग न्यू ग्रुप के अवार्ड से नवाजा गया तथा जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस रंगोली को जॉइंट्स मेला के लिए बेस्ट प्रोग्राम ऑफ द ईयर तथा जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस हाईटेक को बेस्ट इंस्टॉलेशन सेरेमनी का अवार्ड तथा जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस को यूनिट काउंसिल मीट आयोजित करने के लिए अवार्ड तथा जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस गोल्ड एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ़ हाथरस कोहिनूर आदि को अन्य काफी पुरस्कार दिए गए| सभी ग्रुपों को आजादी का अमृत महोत्सव बनाने के लिए भी एक बेहद खूबसूरत प्रतीक चिन्ह से नवाजा गया| कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार की इतने शानदार आयोजन के लिए काफी तारीफ की तथा भविष्य में भी हाथरस में ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे ऐसा विश्वास जताया| यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार द्वारा 1 जनवरी को 51 कंबल बांटने का संकल्प लिया गया तथा कार्यक्रम में अतिथियों के हाथ से कुछ कंबल बटवा कर उसको शुभारंभ किया गया|
कार्यक्रम में भविष्य में लगाए जाने वाले एक विशाल कैलिपर्स के कैंप की भी चर्चा हुई जिसमें कि दिव्यांग भाइयों एवं बहनों का आर्टिफिशियल हाथ व पैर का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा तथा जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस हाईटेक के प्रेसिडेंट दिलीप गोयल एवं जायंट्स ग्रुप और हाथरस पहल की प्रेसिडेंट श्वेता गोयल ने यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार को अपने-अपने ग्रुपों की ओर से पूरा समर्थन देने का वादा किया जिसके पश्चात सभी ग्रुपों ने एकजुट होकर इस कैंप को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया| यूनिट डायरेक्टर पुनीत पोद्दार ने सभी अतिथियों को उनका चित्र लगा हुआ स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया| कार्यक्रम का सफल संचालन प्रेम पोद्दार द्वारा किया गया| कार्यक्रम का अंत रात्रि भोज के साथ हुआ|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मदन मोहन,सतीश चंद्र अग्रवाल,राधा सिंघल,रिचा अग्रवाल,पूजा वार्ष्णेय,डीके बंसल,मनोज शर्मा,मनोज अग्रवाल,देवेंद्र गोयल,अजय अग्रवाल, रोहन अग्रवाल,दिव्यांशु अग्रवाल,लक्ष्य अग्रवाल,राकेश गॉड,सीए लोकेश वार्ष्णेय,एडवोकेट कपिल शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे|