Visitors have accessed this post 240 times.

सिकंदराराऊ : मंगलवार को जुडिशल मजिस्ट्रेट सिकंदराराऊ के सामने देवव्रत यादव एडवोकेट के साथ न्यायालय के अंदर हुई घटना में जुडिशल मजिस्ट्रेट जीशान मेहंदी द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न करने के कारण दिनांक 20 दिसंबर 2022 से देवव्रत यादव एडवोकेट न्यायालय परिसर में ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट सिकंदराराऊ जीशान मेहंदी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिकंदराराऊ अशोक कुमार सिंह के विरुद्ध आमरण अनशन कर रहे हैं। जिसमें सिविल बार एसोसिएशन एवं दी वार एसोसिएशन सिकंदराराऊ के सभी अधिवक्ताओं द्वारा उनका पूर्ण सहयोग व समर्थन किया गया तथा उनके समर्थन में पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अजय कुमार पुंडीर, सलीम कुरेशी, आनंद पालीवाल, वीरपाल सिंह यादव, विशाल यादव, जयप्रकाश गुप्ता, बृजेश यादव, सुरेंद्र वशिष्ठ, धर्मवीर यादव, बृजभान सिंह, अजीता भारद्वाज , अंकित यादव, धर्मेश शर्मा, बिंम्बसार, मनवीर बघेल, आकाश पुंडीर , विकास यादव, जगदीश सैनी, समाज प्रिय रत्न ,, रत्नेश गौतम , उदयवीर सिंह चौधरी, गिर्राज किशोर जैसवाल , ओम शिव उपाध्याय, कामरान गोहर, नरेश बघेल, प्रबल प्रताप सिंह , अनिल कुमार, बनारसी दास गुप्ता , कुलदीप , संजय यादव, हिमांशु शर्मा, भूपेंद्र कुमार,, चंद्रभान सिंह, सत्य प्रकाश यादव, हरी प्रताप सिंह, अभय चौहान, सीपी शर्मा, अनीश खान , महेश पुंढीर , रंजीत कुमार, नीरज यादव, देश दीपक यादव, अंकित यादव, शिवेंद्र यादव, ललित कुमार, वीरू सिंह , अमित गुप्ता , रोहित कुमार, विशाल यादव, ओम प्रकाश गौतम, चंद्रपाल सिंह यादव, विशाल सिंह यादव , देवेंद्र दीक्षित शूल, मुनीश शर्मा, राजकुमार, प्रमोद बघेल, पीके बघेल, राजेश बघेल, मनवीर सिंह, दिनेश चंद्र, अवदेश यादव , समीर यादव, प्रेमसिंह यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

vinay

यह भी देखें :-