Visitors have accessed this post 287 times.
रायबरेली : आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का कार्यकर्ता सम्मेलन शहर के किला बाजार स्थित खतराना पावर हाउस के निकट आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महताब खान ने की और संचालन शायर नज़र रायबरेलवी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक रहमान खान उर्फ जेडी रहे। पार्टी के सेंट्रल प्रदेश अध्यक्ष नोमान नदवी, महासचिव कारी मलिक मोनिस ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने अपने उद्बोधन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को गरीब, मजलूम, शोषित और वंचितों के नेता बताया। प्रदेश अध्यक्ष नोमान नदवी ने कहा कि संविधान के खिलाफ सरकारी साजिशों के समक्ष एआईएमआईएम एक चुनौती बनकर खड़ी है। जनविरोधी फैसलों का सबसे पहले और पुरजोर विरोध बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी करते हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में मुसलमान, दलित और कमजोर तबके सुरक्षित नहीं हैं। उन पर जगह जगह अत्याचार और सरकार की तरफ से साजिशें की जा रही हैं। ऐसे में सभी का एकजुट होकर अपने अधिकार के प्रति सजग होना अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि खुद को सेक्युलर बताने वाली सपा, कांग्रेस जैसी पार्टियां कभी भाजपा को नहीं हटा सकतीं। क्योंकि ये लोग सिर्फ और सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं। जनहित और देश की भलाई से इनका कोई वास्ता नहीं है। एआईएमआईएम पदाधिकारियों ने जन समुदाय से आगामी निकाय चुनाव में पतंग के चुनाव पर वोट कर अवैसी के हाथों को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सिराज अहमद उर्फ साजन, शहर अध्यक्ष राजेश कुरील ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जुबैर कुरैशी, मोइज खान, कारी नौशाद अहमद, मो सुल्तान कुरैशी, मोहम्मद अनवर, दीपक द्विवेदी मोहम्मद अहमद घोसी, श्रवण कुमार आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
INPUT- RAVINDRA SINGH
यह भी देखें :-