Visitors have accessed this post 339 times.
हाथरस : वार्ड न.7 ब्रजधाम पुरम कॉलोनी में युवा सभासद निशांत उपाध्याय व युवा अधिवक्ता रजत शर्मा एड द्वारा सयुक्त रूप से खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया गया।साथ ही इस मौके पर छोटे नन्हे बच्चों द्वारा बाल मन मोहक प्रस्तुति की गई।इस मौके पर बीना शर्मा,निरुपमा शर्मा, दीक्षा पचौरी,यश पचौरी,दुष्यंत प्रताप सिंह,कृष्ण कांत उपाध्याय,हरप्रसाद शर्मा,मनका पौरुष,पवन शर्मा,विपिन शर्मा,अशोक शर्मा,आदि वार्ड के सम्मानित जन मौजूद थे।