Visitors have accessed this post 203 times.
सिकंदराराऊ : मकर संक्रांति का पावन पर्व विभिन्न धार्मिक आयोजनों के बीच धूमधाम के साथ मनाया गया। जगह जगह खिचड़ी प्रसाद का वितरण मंदिरों में भजन संकीर्तन की धूम चलती रही। सुबह से ही रेलवे स्टेशन, जीटी रोड एवं अन्य जगहों पर हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर में बेसहारा लोगों की मदद के लिए मकर संक्रांति पर लोगों ने कंबल उड़ाकर व अंगवस्त्र भेंट करके पुण्य कमाया तो वहीं सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर चामुंडा माता मंदिर श्री बांके बिहारी मंदिर सहित तमाम अन्य अन्य मंदिरों पर भजन संकीर्तन धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ खिचड़ी प्रसादी का प्रसाद वितरित किया गया। पंत चौराहा स्थित परशुराम वाटिका पर धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य वाहिनी के पावन तत्वाधान में खिचड़ी प्रसादी का शुभारंभ पीठ परिषद के ब्रज प्रांत संयोजक पंडित गिरजा शंकर शर्मा ने पूजा अर्चना व पूज्य गुरुदेव जगतगुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया।
इस अवसर पर पूर्व सभासद चेतन शर्मा, गिरधारी गोयल, मोहित यादव, मुरारी लाल कश्यप, दीपांशु पंडित, युवराज, प्रकाश कश्यप, पूरन कश्यप, मयंक शर्मा, नैतिक कश्यप, सुमित कश्यप आदि पीठ परिषद के कार्यकर्ताओं ने यात्रियों को रोककर प्रसादी का प्रसाद वितरित किया।