Visitors have accessed this post 253 times.
सिकंदराराऊ : स्थानीय जीटी रोड स्थित मिनी क्रिकेट स्टेडियम नगरपालिका क्रीड़ा स्थल पर 25 जनवरी से पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की स्मृति में ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसका उद्घाटन मैच राका एकेडमी मथुरा एवं किड्स कॉर्नर फिरोजाबाद की टीम के बीच होगा। 25 जनवरी को सुबह 11:00 बजे मुख्य अतिथि हाथरस जिलाधिकारी अंजना वर्मा टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। टूर्नामेंट कमेटी द्वारा आयोजन की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रही हैं। नगरपालिका क्रीड़ा स्थल में शासन द्वारा तैयार किए गए मिनी क्रिकेट स्टेडियम को सजाया संवारा जा रहा है। जहां मैदान का समतलीकरण हो रहा है। वहीं पिच को तैयार करने में भी विशेषज्ञ जुटे हुए हैं।
आयोजक कमेटी के सदस्य पंकज पचौरी एवं मुशीर कुरेशी सभासद ने बताया कि ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों की बड़ी व प्रमुख टीमें भी शिरकत करेंगे। टूर्नामेंट को लेकर खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है।
टूर्नामेंट को अभूतपूर्व बनाने के लिए पंकज पचौरी, मुशीर कुरेशी सभासद, जिला पंचायत सदस्य सोमेश यादव , शौबी आलू वाले, मेहरबान कुरेशी, समी अख्तर , संदीप यादव, ललित भाई, जीशान आढती,हाजी तारिक, आविद, मोहसिन , गौरव जय स्वीट, मुकुल गुप्ता ,तौसीफ कुरैशी, आशीष दीक्षित ,अभिषेक वार्ष्णेय ,सुल्तान कुरेशी, तारिक मोबाइल वाले, इकरार, राकेश यादव, राहुल यादव, शाहिद अंसारी, शाहिद आढती, इकराम आदि लोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं ।
यह भी देखें :-