Visitors have accessed this post 211 times.

आपने अपनी जिंदगी में गुलाब तो कई लोगों को दिए होंगे लेकिन कभी ये सोचा है कि आखिर गुलाब दिया क्यों जाता है। इसी सवाल का जवाब हम आपके लिए लाए हैं, अगली स्लाइड पर क्लिक करें रोज डे वेलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है। इस दिन सभी एक दूसरे को रोज देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। महंगे गिफ्ट और मेटेरियलिस्टिक चीजें तो हर कोई देता है लेकिन अगर आप गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं

तो उसकी बात ही अलग होती है।हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां हम कई रिश्तों से जुड़े हुए हैं। रोज डे हमे मौका देता है कि हम अपनी लवर, भाई/बहन या दोस्त को रोज देकर इस रिश्ते में ताजगी भर सकते हैं। गुलाब के फूल आपको अनेक रंगों में मिल जाएंगे जिनका अलग-अलग महत्व भी होता है। रेड रोज एक पुरुष का दूसरी महिला या एक महिला का दूसरे पुरुष के प्रति प्यार को दर्शाता है। पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है। गुलाबी रोज को दया और सज्जनता का प्रतीक है।तो बस इसलिए कहा जा सकता है कि रोज डे वेलेंटाइन वीक का बड़ा ही अनूठा दिन है। इसे सेलिब्रेट करने का दायरा बड़ा ही व्यापक है और यही इसे खास बनाता है।

INPUT- BUERO REPORT