Visitors have accessed this post 163 times.

सिकंदराराऊ : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजस्व परिवार के तत्वावधान में एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और संचालन शायर आतिश सोलंकी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार तहसीलदार व विशिष्ट अतिथि के रुप में सतेन्द्र सिकरवार नायव तहसीलदार व विजय कुमार यादव नायव तहसीलदार मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के आयोजक राजस्व परिवार शाखा सिकन्द्राराऊ मौ.हनीश तहसील अध्यक्ष लेखपाल संघ, रविकांत मंत्री लेखपाल संघ, मुकेश चौहान अध्यक्ष अमीन संघ व रामरक्षपाल सिंह मंत्री अमीन संघ ने सबका आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में आमन्त्रित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, समाजसेवियों कवियों को आयोजन समिति द्वारा शाल, माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कवि सम्मलेन में अब्दुल कदीर’जिया के सरस्वती वंदना पढ़ी
ज्ञान से ही होती है पहचान हर इंसान की
ज्ञान ही कुंजी है जग में हर सफल अभियान की….
सरस्वती वंदना के बाद नाते पाक जनाव हाजी डॉ मुहम्मद मियां साहब ने सुनाया।
संचालन कर रहे आतिश सोलंकी ने पढ़ा –
कितनी कलियों को रोजाना रौंदा गया
आज का अखवार तो देखिये……
कवि विवेकशील राघव ने पढ़ा
नित संघर्षों की गाथा है विश्राम नहीं होने देंगे
इस वीर प्रसूता धरती को बदनाम नहीं होने देंगे…..
गज़लकार अब्दुल कदीर जिया ने पढ़ा
जब भी आंखों में ख्वाब पलते हैं
रास्ते मंजिलों के खिलते है……
हास्य कवि देवेन्द्र दीक्षित शूल ने पढ़ा
आओ अमर शहीदों को हम अपने शीश नवाएं
उनके सपनों जैसा सुन्दर भारत देश बनाएं………
कवि महेश यादव संघर्षी ने पढ़ा
वतन खोखला कर दिया ये कैसे इंसान
धन की खातिर देश का बेच रहे ईमान…….
कवि अवशेष विमल ने पढ़ा –
शब्द शिल्पी लोग हैं हम पत्थरों से क्या डरेंगे
एटा से पधारे कवि डॉ पी एस चौधरी आलम ने पढ़ा
आप ही ने तो कहा था ऐ सजन
सबसे अच्छा है हमारा ये वतन….
इसके अलावा कवयित्री उन्नति भारद्वाज, हाजी डॉ मुहम्मद मियां कासगंज, कवि ओमप्रकाश सिंह, कवि रंजीत पौरुष व अब्दुल रज्जाक नाचीज़ ने भी काव्यपाठ किया। कार्यक्रम में हरपाल सिंह यादव, नरेन्द्र सिंह जादौन,हसरुददीन शाह,देवा बघेल, मोहित कुमार, नवनीत कुमार, यशपाल सिंह, विनय कुमार सेंगर, मोहित शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेखपाल संघ, राजेश शर्मा,श्रीपाल सिंह, कैलाश चन्द्र शर्मा, कृष्ण कुमार सिंह,विवेक श्रोती,शिव कुमार शर्मा, स्वदेश प्रताप सिंह, नेमसिंह, सौरभ यादव,शीलेन्द्र, प्रेमशंकर, हेमंत कुमार, विनोद यादव , राजेश कुमार, देवा बघेल अरविन्द शर्मा, हुकुम सिंह बघेल एडवोकेट,एस एस खान, सुहैब खान आदि उपस्थित थे।

vinay