Visitors have accessed this post 146 times.

हाथरस : शहर में 22 मार्च को निकले वाली भगवान परशुराम की शोभायात्रा को लेकर आयोजकों द्वारा तैयारिया शुरू कर दी गयी है। इस बार 45 वी शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पद पर उमेश चन्द्र शर्मा को चुना गया था। वही मुख्य सयोजक मनोज श्रोती व सयोजक बाल किशन शर्मा बालो गुरु, देवेंद्र शर्मा मिठाई वाले,दीपक शर्मा, दुर्गा दत्य शर्मा को बनाया गया था ,अब सभी लोग आगे की रूप रेखा तैयार करने में जुट गए है। इसी के चलते अध्यक्ष उमेश चंद शर्मा के आवास पर परशुराम जी की प्रतिमा का अभिषेक व हवन-यज्ञ पंडित हरीश दीक्षित के द्वारा कराया गया। और भगवान परशुराम जी से प्रार्थना की इस बार शोभायात्रा सफल, भव्य व ऐतिहासिक रहे।

यह शोभायात्रा भारतीय नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन आगामी 22 मार्च को निकाली जाएगी। विप्र बंधुओं द्वारा ब्राह्मण समाज की मजबूती व एकजुटता पर चर्चा करते हुए कहा कि हम भले ही किसी भी दल में हो लेकिन समाज के लिए हम सभी को एक होकर एक मंच पर एकजुटता के साथ आना चाहिए और समाज के लोगों की मदद के लिए भी सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए।

इस मौके पर प्रशांत कौशक , योगेंद्र शर्मा योगा पंडित, देवेंद्र शर्मा , राजू कौशक,मनोज श्रोती , विमल उपाध्याय, दुर्गादत्त उपाध्याय, संजीव उपाध्याय मयंक वशिष्ठ ,बृजेश वशिष्ठ , दीपक शर्मा,मुकुंद शर्मा , विशाल सारस्वत, करन शर्मा,राजु शर्मा पान वाले, आदि लोग उपस्थित रहे।