Visitors have accessed this post 121 times.

सिकंदराराऊ : नगरपालिका क्रीड़ा स्थल मिनी स्टेडियम पर खेले जा रहे ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को राका क्रिकेट क्लब मथुरा एवं 11 स्टार क्लब पुरदिलनगर के बीच मुकाबला हुआ । जिसमें मथुरा की टीम ने 29 रन से जीत दर्ज की। किफायती गेंदबाजी के लिए गेंदबाज राका को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पुरदिलनगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। राका क्रिकेट क्लब मथुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरदिलनगर की टीम को 159 रन का लक्ष्य दिया। मथुरा की टीम 16.3 ओवर में 158 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें अंकित द्वारा बनाए गए धुआंधार 48 रन तथा फकरु के 39 रन का अहम योगदान रहा। अंकित ने 5 छक्के लगाए । पुरदिलनगर की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण लक्ष्य हासिल करने से पीछे रह गई और 19.2 ओवर में 129 रन ही बना सकी। पुरदिलनगर के बल्लेबाज अजय ने 37 तथा आमिर ने 31 रन बनाए । मथुरा के गेंदबाज राका ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटके। शानदार गेंदबाजी के लिए राका को जीशान आढती ,शाहिद आढती एवं फरहान कुरैशी द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से क्रिकेट कमेटी में पंकज पचौरी, फैजान भारती, सुल्तान कुरैशी, जीशान कुरैशी आढ़ती, इकरार मास्टर, शौबी भाई आलू वाले, समी अख्तर कुरैशी, राजा कुरैशी, खालिद कुरैशी, फरमान ,जुनैद कुरैशी, ,सलीम अंसारी, सद्दाम हुसैन, आजाद आढ़ती, सोमेश यादव, नन्ने ठेकेदार, आशीष दीक्षित, उमेर बैग,राकेश यादव, बंटू यादव, राजेंद्र कुमार मामा, राजू अंसारी चूड़ी वाले, शाहिद आढती, राहुल यादव, हाजी तारीक, वसीम कुरैशी, इकराम, तारिक कुरैशी, शाहिद अंसारी आदि लोग मौजूद थे।

vinay

यह भी देखें :-