Visitors have accessed this post 160 times.

सिकंदराराऊ : ऑल इंडिया T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जीशान क्रिकेट क्लब को 53 रन से रौंदकर सहारा क्रिकेट क्लब अलीगढ़ ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया । मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की पत्नी भाजपा नेत्री मधु बघेल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन पति इकराम कुरैशी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए। विजेता टीम को 1 लाख रुपए तथा उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया।
जीशान क्रिकेट क्लब अलीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। सहारा क्रिकेट क्लब अलीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर शानदार 192 रन बनाए। जिसमें अंकुर चौधरी ने 25 गेंदों पर धुआंधार 57 तथा आयुष ने 23 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया। जवाब में जीशान क्रिकेट क्लब अलीगढ़ का कोई भी बल्लेबाज जमकर बल्लेबाजी नहीं कर सका और पूरी टीम 139 रन ही बना सकी। जिसमें मोहम्मद साद ने 41 तथा अनुज ने 20 रन बनाए। इस प्रकार सहारा क्लब ने जीशान क्रिकेट क्लब को 53 रन से हराकर विजेता ट्राफी जीत ली। अंकुर चौधरी को मैन ऑफ द मैच एवं टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री मधु बघेल ने कहा कि क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है जो गांव से लेकर महानगर तक हर जगह खेला जाता है। युवाओं को खेलकूद मैं बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
इस अवसर पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि मधु बघेल एवं विशिष्ट अतिथि इकराम कुरैशी का बुके भेंट करके तथा शाल उढ़ाकर सम्मान किया वहीं अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 1 लाख रुपए नगद एवं विजेता ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए और उप विजेता ट्रॉफी प्रदान की गई।

vinay

यह भी देखें :-