Visitors have accessed this post 153 times.
सिकंदराराऊ : नगर में पंचम श्याम भजन संध्या का विशाल आयोजन श्री श्याम सेवा मित्रमंडल के तत्वावधान में जीटी रोड स्थित कुंवर देवेंद्र सिंह यादव परिसर में 13 मार्च को शाम 6 बजे से होगा।
आज मित्रमण्डल की बैठक में उक्त जानकारी देते हुए श्री श्याम सेवा मित्र मंडल के कृष्ण कुमार राघव, गौरव वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, शिवम माहेश्वरी, वितुल वार्ष्णेय,पारस गुप्ता, योगेश वार्ष्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय, मोनू बजाज, हिमांशु वार्ष्णेय, क्रतांक वार्ष्णेय ने बताया कि 13 मार्च को भव्य श्याम भजन संध्या में पटना(बिहार) की मशहूर भजन गायिका रेशमी शर्मा, जयपुर (राजस्थान) से आयुष सोमानी एवं भरतपुर के मयंक बृजवासी अपनी आवाज का जादू बिखेर कर अपने भजनों से भक्तों को सराबोर करेंगे । इस दौरान भव्य दरबार गोयल डेकोरेटर्स मथुरा द्वारा सजाया जाएगा तथा साउंड की व्यवस्था आगरा के जीतू साउंड को सौंपी गई है। पंचम श्याम महोत्सव में दिव्य ज्योति, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, पुष्प- इत्र वर्षा तथा श्याम रसोई का आयोजन होगा। 12 मार्च को सुबह 8 बजे से नगर में निशान यात्रा निकाली जायेगी जो बगिया बारहसैनी से प्रारम्भ हो कर पूरे नगर में होते हुए देवेन्द्र यादव परिसर पर समाप्त होगी।
आयोजक मंडल ने सभी श्याम प्रेमियों से दोनों कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर पुण्य लाभ लेने का निवेदन किया है।
यह भी देखें :-