Visitors have accessed this post 126 times.

सिकंदराराऊ : भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत संयोजक पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि विपिन वार्ष्णेय का अखिल भारतीय छात्र बेरोजगार फ्रंट के संयोजक लक्ष्मण स्वरूप शर्मा उर्फ संजू भैया के आवास पर स्वागत किया गया। होली महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित प्रीति मिलन कार्यक्रम में उन्हें नगर के सोशल चौकीदार की उपाधि देकर अलंकृत किया गया। पथवारी माता मंदिर के धर्मेंद्र शर्मा अधिवक्ता, ब्रह्मा कुमार सुनील शर्मा, पूर्व सभासद चेतन शर्मा आदि ने समाजसेवी व्यापारी नेता सोशल चौकीदार से अलंकृत विपिन वार्ष्णेय का शॉल ओढ़ाकर व पगड़ी पहनाकर भारत माता का छवि चित्र देकर जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह से अभिभूत विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि आज आपने सोशल चौकीदार की उपाधि देकर जो मेरा सम्मान किया है, मैं सर्व समाज के हित को सर्वोपरि ध्यान में रखकर सोशल चौकीदार बनकर उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर बबलू सिसोदिया , बृज बिहारी कौशिक, दीपक सक्सेना, अशोक उपाध्याय सोनू, धीरज वार्ष्णेय, घनश्याम माहेश्वरी, विष्णु वार्ष्णेय, चेतन पंडित , संजू पंडित , प्रतीक शर्मा, प्रबल शर्मा, पारस शर्मा, अंकित शर्मा, दीपांशु शर्मा, मुरारी लाल कश्यप, मुकेश यादव , मोहित यादव, प्रकाश कश्यप, युवराज पंडित आदि उपस्थित थे ।

vinay

यह भी देखें :-