Visitors have accessed this post 230 times.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने सालों तक न सिर्फ अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीता है, बल्कि उनकी खूबसूरती भी लोगों को हैरान करती रही है। 48 की उम्र में भी हसीना कई यंग एक्ट्रेस को मात देती हैं। ट्रेडिशनल अवतार में उनकी सुंदरता कुछ अलग ही नजर आती है। वहीं साड़ी पहनना काजोल को इतना पसंद है कि उनके पास इसका बहुत बढ़िया कलेक्शन है, जिसमें वह लोगों का ध्यान भी बहुत जल्द ही अट्रैक्ट कर लेती हैं। हम आपको उनका एक ऐसा ही रिसेन्ट लुक दिखाने जा रहे हैं, जिसे फैंस ने जमकर पसंद कर रहे हैं।काजोल ने होली के मौके पर अपना एक साड़ी लुक शेयर किया था, जो देखने में सिंपल और सोबर लग रही थी। इस आइवरी कलर की साड़ी पर एंब्रॉइडरी मोटिफ्स नजर आ रहे थे, जो उसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे थे। काजोल की इस साड़ी को बनाने में ऑर्गेंजा जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था, जिस कारण उसे कैरी करना बेहद आसान था। हल्के कपड़े की साड़ी पर गोल्डन धागों से काम किया गया था।साड़ी पर फ्लोरल पैटर्न में गोल्डन सीक्वन को थ्रेड की मदद से ऐड किया गया था। ऊपर से लेकर नीचे तक साड़ी पर ये एंब्रॉइडरी मोटिफ्स नजर आ रहे थे। वहीं बॉर्डर पर सीक्वन से बनी गोटा पट्टी को जोड़ा गया था। हसीना ने इस साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज पहना था, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन दी गई थी। ब्लाउज पर जरी वर्क के साथ गोल्डन की तारों से काम किया गया था। अपने लुक को अदाकारा ने हेवी फाउंडेशन, कोहल्ड आईज, पीच लिप शेड, रेड बिंदी और ट्रेडिशनल ईयररिंग्स से कम्पलीट किया था।
INPUT- BUERO REPORT