Visitors have accessed this post 189 times.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी के हर एक फंक्शन को जमकर इंजॉए कर रही हैं। बीती रात दिल्ली में स्वरा और फहाद अहमद की रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें राहुल गांधी से लेकर जया बच्चन तक शिरकत करने पहुंचे। जहां स्वरा और उनके पॉलिटिशियन हस्बैंड के इस वेडिंग रिसेप्शन में हाई-प्रोफाइल गेस्ट की हर तरफ चर्चा हो रही है, वहीं नई नवेली दुल्हन का मंगलसूत्र भी लाइमलाइट बटोर रहा है। बॉलीवुड हसीनाओं से स्वरा का मंगलसूत्र बहुत ही अलग नजर आया। तो चलिए आपको बताते हैं कि हसीना ने क्यों इस यूनिक डिजाइन वाले इस मंगलसूत्र को पहना था। स्वरा भास्कर ने 6 जनवरी 2023 को फहद अहमद (Fahad Ahmad) संग कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 13 मार्च 2023 दोनों ने क्लोज फैमिली-फ्रेंड्स के बीच तेलुगु रीति-रिवाज से शादी की और अब कपल ने बीती रात दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी। जिसमें बड़े दिग्गज नेता शामिल होने पहुंचे। लव बर्ड्स ने अपने रिसेप्शन पार्टी के लिए फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए हुए आउटफिट्स को चुना था, जिसमें दोनों का ही लुक बहुत प्यारा लग रहा था।स्वरा ने जिस रेड कलर के लहंगा को पहना था, जिस पर गोल्डन एंब्रॉइडरी और क्रिस्टल वर्क नजर आ रहा था। सोने की तारों से इंट्रीकेट एंब्रॉइडरी के साथ मल्टीकलर पैचवर्क दिख रहा था, जिसे सीक्वन और गोटा पट्टी से सजा गया था। वहीं ए-लाइन लहंगा स्कर्ट के साथ उन्होंने रानी पिंक कलर की स्लीवलेस सिल्क की चोली पहनी थी, जिसमें वाइड यू नेकलाइन दी गई थी। लुक को कम्पलीट करते हुए स्वरा ने लाल रंग का हेवी एंब्रॉइडर्ड दुपट्टा कैरी किया था।हसीना ने अपनी जूलरी पर खास ध्यान देते हुए इसे लहंगे से मैच करते हुए पहना था। गले में पिंक स्टोन पर्ल नेकलेस, मैचिंग ईयररिंग्स और मांग-टीका कैरी किया था। वहीं दूर से चमक रहे गोल्ड मंगलसूत्र ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। दरअसल, स्वरा ने तेलुगु ट्रेडिशन मंगलसूत्र पहना था, क्योंकि उनके पिता उदय भास्कर आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। यही कारण है कि हसीना ने अपनी शादी के हर एक फंक्शन में तेलुगु ट्रेडिशन को फॉलो किया था।स्वरा ने जिस दक्षिण भारतीय मंगलसूत्र को पहना था, उसे थाली कहा जाता है। जिसे सोने की चेन या पीले धागे के साथ पहना जाता है। इस मंगलसूत्र को तेलुगु थाली चेन डिजाइन में शामिल किया जा सकता है। जिसमें सोने की चेन के साथ दो छोटे पेंडेंट जोड़े जाते हैं और इस पारंपरिक संग्रह में कई आकर्षक डिजाइन्स देखने को मिलते हैं।

INPUT- BUERO REPORT