Visitors have accessed this post 445 times.
उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसायटी तथा क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० नरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार तथा प्रभारी चिक्तसाधिकारी डा० दिनेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नगर पालिका पार्क सासनी में आयुष विभाग द्वारा लगातार योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है।योग प्रशिक्षण के लिए योग वैलनेस सेंटर,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,सासनी,हाथरस के योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुमित कुमार सिंह द्वारा सभी को रोजाना विधिवत योग के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए योग अभ्यास कराया जा रहा है।इसके साथ ही योगाचार्य द्वारा जनमानस से योग को दिनचर्या में सम्मिलित करने हेतु प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।योग वेलनेस सेंटर के बैनर तले योगाचार्य द्वारा पिछले कई वर्षों से पूरे जिले में स्कूल,कालेज तथा पंचायतों में योग शिविरों और कार्यशालाओं के माध्यम से सभी को स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
INPUT- BUERO REPORT
यह भी देखें :-