Visitors have accessed this post 137 times.

सिकंदराराऊ : महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय सिकंदराराऊ में आयोजित रोवर्स रेंजर्स केम्प में डीटीसी विकास कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह पांच दिवसीय कैम्प कॉलेज की प्राचार्या शेफाली सुमन एवं केम्प प्रभारी गोविन्द अग्रवाल की उपस्थिति में चल रहा है। कैम्प का शुभारम्भ प्रोफेसर डॉ रामबहादुर यादव व डॉ अजब सिंह द्वारा ध्वज शिष्टाचार संम्पन्न करके किया गया। केम्प में आज विद्यार्थियों को खोज के चिन्ह, वृक्षों के संकेत, गांठ बंधन, फांस, तम्बू निर्माण, मचान निर्माण, जंगल की अलमारी, कुर्सी बनाना आदि प्रशिक्षण दिए गए। प्रशिक्षण में कुल 96 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में रोवर्स रेंजर्स द्वारा बनाई गयी कुर्सी पर कॉलेज में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दे रहे दि ग्लोबल इण्डिया शिक्षा समिति के सचिव अवनीश कुमार को कुर्सी पर बिठाया गया। कैम्प प्रभारी डॉक्टर गोविन्द अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को पूर्ण निष्ठा, मनोयोग एवं समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करके शिविर के उद्देश्यों को प्राप्त करते हुए कैम्प की सार्थकता प्रमाणित करने के लिए प्रेरित किया।

vinay

यह भी देखें :-