Visitors have accessed this post 292 times.

खबर है कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने खुद को एक शानदार कार गिफ्ट की है। ये कोई ऐसी-वैसी कार नहीं, बल्कि लग्जरी रोल्स-रॉयस कार है। दरअसल शाहरुख खान रविवार की देर शाम Rolls-Royce Cullinan Black Badge के साथ घर लौटे और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है ये लग्जरी एसयूवी कार शाहरुख खान के कार के काफिले में नया और बेहद खास सदस्य है। बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत करीब 10 करोड़ के आसपास है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार इस वक्त देश में बिकने वाली सबसे महंगी एसयूवी कार है। जहां शोरूम प्राइस 8.20 करोड़ के आसपास है, जिसके साथ कुछ फीचर्स और सर्विसेस के साथ पर्सनलाइजेशन ऑप्शंस के बाद ये 10 करोड़ के आसपास है ये कार ‘मन्नत’ के अंदर जाती दिख रही है। हालांकि, बता दें कि हाल के समय में ये शाहरुख खान का पहला लग्जरी आइटम नहीं बल्कि इससे पहले वह अपनी 5 करोड़ की घड़ी को लेकर चर्चा में रहे हैं। दरअसल फिल्म ‘पठान’ के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान के हाथ में ब्लू कलर की वॉच नजर आई थी, जिसकी कीमत ने सुनने वालों के होश उड़ा दिए थे। बताया जाता है कि शाहरुख खान की की ये घड़ी ऑडेमर्स पिगुएट की थी और ये रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर घड़ी है, जिसकी कीमत करीब ₹4.98 करोड़ (4,98,23,986) के आसपास है।

INPUT- BUERO REPORT

यह भी देखें :-