Visitors have accessed this post 14 times.
लखनऊ : अब यूपी में राशन की दुकानों पर डेली यूज की 35 वस्तुएं मिलेंगी। योगी सरकार ने इस बाबत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शुरुआती तौर पर सरकार की मंशा राशन की दुकानों की आय बढ़ाने की है। आने वाले समय में नई मॉडल शॉप्स बनाई जाएंगी। अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सभा की जमीन पर किया जाएगा।
INPUT – AKHILESH VARSHNEY
यह भी देखें :-