Visitors have accessed this post 108 times.

हाथरस : अलीगढ़ रोड स्थित गांव तमनागढ़ी में वार्ड नंबर 11 के सभासद धर्मेंद्र कुमार पिप्पल के आवास पर नगर पालिका परिषद हाथरस की अध्यक्ष श्वेता चौधरी के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार पीपल के पिता श्रीनिवास पिप्पल द्वारा की गई कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिलाअध्यक्ष गौरव आर्य, महामंत्री रुपेश उपाध्याय, पूर्व सांसद राजेश दिवाकर, पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी पूर्व नगर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय मंचासीन रहे उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में रुहेरी मंडल के महामंत्री विवेक रावत,अनंत वीर सोलंकी, अजय रावत (निदेशक सहकारी समिति लहरा), अनिल जाधव (पूर्व प्रधान ),पुनीत शर्मा (कूलर वाले), साबिर खान आदि थे इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि किसी भी कार्य की शुरुआत हमें पहले स्वयं से करनी चाहिए शहर को स्वच्छ बनाने में हम सभी को अपना योगदान देना होगा उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यहां पर भारी संख्या में माताएं बहने उपस्थित हैं उससे मैं बहुत उत्साहित हूं मैं आप सभी की अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए तथा शहर को स्वच्छ बनाने तथा हाथरस को एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी उसके लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि श्वेता चौधरी की जीत जनता की जीत है जिस प्रकार जनता ने भारी मतों से जीता कर उन्हें नगरपालिका की कमान सौंपी है उनसे उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार प्रदेश में योगी सरकार के शहर में भी भाजपा का पालिका अध्यक्ष होने से शहर का विकास तीव्र गति से होगा इस अवसर पर भारी संख्या में अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने भारतीय भाजपा में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए भाजपा का दामन साधन इसमें प्रमुख रूप से शोक मिस्त्री बेनी शंकर मनोज कुमार राज मल्होत्रा सतीश चंद्र राजू मिस्त्री रमेश सैनी बंटी सैनी अल्ताफ का आकाश राजपूत योगेंद्र ठाकुर रामवीर फहीम खान राकेश शर्मा विजय भूमिक राज संजय नरेंद्र सिंह गौरव रंजन राजेश वर्मा प्रवेश कुमार सुरेंद्र गणेश भूपेंद्र ऋषि रोहित रणबीर छोटू प्रेमचंद मुखिया जी जानकी प्रसाद रोहित चौधरी तरुण सैनी दीपक नरेंद्र सिसोदिया अनिल राजपूत आदि थे|अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीनिवास पिप्पल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया|