Visitors have accessed this post 150 times.
सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला सलेम में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन की ओर से शनिवार की शाम को आयोजित समारोह में इस गांव निवासी निधिराज यादव को संगठन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तौमर ने हाथरस इस संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया । भाकियू अराजनैतिक का जिलाध्यक्ष नियुक्त करने के बाद मंडल अध्यक्ष ने कहा कि उनको उम्मीद ही नहीं विश्वास ही निधिराज इस संगठन में ईमानदारी से कार्य करते हुए इसका विस्तार करेंगे । जिलाध्यक्ष बनने के बाद निधिराज यादव ने कहा कि मुझ जैसे कार्यकर्ता पर भरोसा दिखाते हुए जो जिम्मेदारी दी है उसे सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से बिना किसी भेदभाव के निभाउंगा किसानों की हर समस्या को अपनी समस्या समझकर कार्य करूँगा और संगठन को ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करूँगा। अलीगढ़ मंडल प्रभारी श्री तौमर ने कहा कि संगठन की शुभकामनाएं आपके साथ है जब भी जहाँ जरूरत पड़े पूरा संगठन आपके साथ खड़ा है।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष कासगंज संजय प्रजापति ,जिलाध्यक्ष मथुरा सोनवीर चौधरी ,जिलाध्यक्ष आगरा दीपक तौमर, उदयवीर ,सरपंच लालसिंह तौमर, हरिपाल प्रधान ,शिवकुमार तौमर, मुकेश प्रधान, जिलाध्यक्ष एटा मदनपाल सिंह, पुष्पेंद्र यादव, मोहित यादव समेत सैकड़ो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता और नगला सलेम के लोग मौजूद रहे।
यह भी देखें :-