Visitors have accessed this post 482 times.
सहपऊ कस्बा के सुभाष बाजार निवासी अधिवक्ता भुवनेश्वर दयाल शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर उनसे दबंग व्यक्तिओं से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
उल्लेखनीय है कि उक्त अधिवक्ता अपने गांव से रोज बाइक अथवा अन्य साधनों से सादाबाद न्यायालय पर वकालत करने जाता है। कुछ दबंग लोगों ने फर्जी तरीके से उनकी भूमि का जिसमें कुआं मन्दिर आदि बना है इकरारनामा करा लिया है। अब उनसे उसे जान माल का हमेशा खतरा बना रहता है।
इन इकरारनामा कर्ता का इस जमीन से कोई सम्बन्ध सरोकार नहीं है तथा अधिवक्ता के परिवार से भी कोई रिश्ता नहीं है।
अब दबंग लोग उनकी जमीन व मंदिर इत्यादि पर अवैध कब्ज़ा करना चाहते हैं ।
![]()
यह भी देखें :-









