Visitors have accessed this post 188 times.

हाथरस : औद्योगिक आस्थान सहकारी समिति एवं अन्य उद्यमी एवं व्यापारी बंधुओं द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चैधरी तथा उनके पति पूर्व सांसद राजेश दिवाकर का स्वागत समारोह प्रमुख उद्योगपति राज कुमार खेतान के आवास पर आयोजित किया गया जिसमे शहर के उद्योगपति तथा व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आद्योगिक आस्थान में उद्यमियों द्वारा पािलकाध्यक्ष को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत तथा नियमित सफाई तथा कूडा उठाने की व्यवस्था करने, इण्डस्ट्रीयल ऐरिया के आस पास की कालोनियों का पानी इण्डस्ट्रीयल ऐरिया में आने के कारण हो रहे जलभराव की समस्या, इसके आलावा स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था व इण्डस्ट्रीयल ऐरिया के वाहर वाले नाले की सफाई करवाने तथा क्षेत्र में ग्रीनरी की आवश्यकता भी बताई गई।
संचालक प्रदीप गोयल द्वारा फ्लाई ओवर के नीचे के भाग का सौन्दर्यीकरण कराने, सर्विस लेन की मरम्मतीकरण तथा पुल के ऊपर चढ़ते उतरते समय होने वाले ट्रेफिक जाम से निजात दिलाने के सुझाव भी दिये गये।
पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने स्वागत समारोह में उपस्थित सभी व्यापारी वन्धुओं एवं गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप सभी हमारे मार्ग दर्शक है तथा जो कार्य पिछले 20 साल में भी नहीं हुये व 05 वर्ष में होंगे तथा जिस प्रकार ऐतिहासिक जीत हासिल की उसी प्रकार यह कार्यकाल भी ऐतिहासिक होगा।
पालिकाध्यक्ष श्वेता चैधरी ने कहा कि पूरे शहर को सी0सी0टी0वी0 से कवर कराया जायेगा, जिससे सुरक्षा के साथ साथ शहर की सफाई व्यवस्था आदि की भी मोनीटिरिंग हो सके, तथा शीघ्र ही सोलिड वेस्ट प्लांट की स्थापना करायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि शहर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने के लिये सभी का सहयोग परम आवश्यक है तथा उन्होंने व्यापारी वन्धुओं से आग्रह किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहे तो हमें आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार खेतान द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा पालिकाअध्यक्षा को उनके आगामी कार्यकाल के लिये शुभकामनाऐं देते हुये, व्यापारी वन्धुओं का पूर्ण सहायोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार खेतान, देवेंद्र मोहता, शरद महेश्वरी, वार्ड 34 के सभासद सुनील पंडित, संचालक प्रदीप गोयल सचिव, भोलानाथ अग्रवाल, श्रीकिशन खेतान, राकेश बंसल, दीपक बूटिया, विशाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनुज राठी, अरविंद रस्तोगी, रतन राठी, दीपक आयोग, विशाल राठी, नमन अग्रवाल, अमित खेतान, पराग अग्रवाल, रवि खंडेलवाल, विनय खंडेलवाल, राम बिहारी अग्रवाल, सुनीता मिश्रा, श्याम अग्निहोत्री आदि उक्त के अतिरिक्त अनेकों गणमान्य नागरिक भी स्वागत समारोह में उपस्थित रहे।

INPUT – BUERO REPORT