Visitors have accessed this post 62 times.

सिकंदराराऊ : नगर अध्यक्ष नीरज वैश्य के आवास पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया ।
जिसमें मुख्य वक्ता जिला मंत्री मीरा माहेश्वरी ने कहा भारतीय जन संघ के अध्यक्ष लोकसभा में विरोधी पक्ष के प्रमुख नेता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने महान व्यक्तित्व के कारण लोकप्रिय थे । श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न बनाना चाहते थे। उन्होंने संसद अपने भाषण में धारा 370 को समाप्त करने की जोरदार वकालत की।
बृजेश चौहान ने कहा कि 1953 बिना परमिट के लिए जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहां पहुंचे उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद कर लिया। 23 जून 1953 को देश में परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। इसी दिन को हम बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं। हम सभी उनको शत-शत नमन करते हैं ।
कार्यक्रम में नीरज वैश्य, जिला उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, मीरा माहेश्वरी, आरती त्रिवेदी , सुरेंद्र सिंह पुंडीर, विपिन लाल गुरु , अमन गुप्ता , अतहर अली , आरिफ भाई , गजेंद्र चक, कुंजबिहारी वर्मा , युवा नगर अध्यक्ष रामप्रताप , विजय भारती , रामदास वाल्मीकि, अमर सभासद , राज आदि मौजूद थे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-