Visitors have accessed this post 152 times.
सिकंदराराऊ : कृषि विज्ञान केंद्र, हाथरस पर तीन दिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम विषय “पोषण वाटिका प्रबंधन” पर आयोजित किया गया।
केंद्र के अध्यक्ष डॉ ए. के. सिंह ने हर घर पोषण वाटिका को लगाने की बात कही l डॉ विनोद प्रकाश वैज्ञानिक कृषि प्रसार ने पोषण वाटिका में जैविक उत्पादन करने की सलाह दी।
केंद्र की महिला वैज्ञानिक गृह विज्ञान डॉ पुष्पा देवी ने सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण महिलाओं को पोषण के प्रति प्रेरित करते हुए पोषण वाटिका को सुपोषण का खजाना बताते हुए बिस्तार मे समझाया। साथ ही सब्जियों की दैनिक पूर्ति आहार मे करने मे पोषण वाटिका का बहुत ही बड़ा योगदान है। प्रत्येक घर में सब्जियों की क्यारी वनबाने के लिए प्रेरित किया।
केंद्र कृषि अभियंत्रण के वैज्ञानिक डॉ कमालकांत गृह वाटिका महिला उपयोगी कृषि यंत्रों की विस्तृत जानकारी दी। केंद्र के फसल सुरक्षा के वैज्ञानिक डॉ श्योराज सिंह ने पोषण वाटिका मे सब्जियों के अच्छे रखरखाव और प्रबंधन पर जोर दिया।
केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ जगदीश मिश्रा ने गृह वाटिका के माध्यम से जैविक उत्पादन और केंचुआ द्वारा निर्मित खाद पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में ग्राम बाबस नागला काँच, रति का अगला, सूआ मोहनपुर की महिलाओं ने भाग लिया l
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-