Visitors have accessed this post 132 times.

सिकंदराराऊ : भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान नाली न बनाने के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश यादव ने बताया कि जिमिसपुर से जनसौ़‌ई मार्ग पर ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। परंतु सड़क के दोनों ओर नाली नहीं बनाई जा रही जिससे सड़क पर जलभराव हो रहा हैl नीलेश यादव ने बताया कि ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार ने कोई सटीक जवाब नहीं दिया। आज उप जिला अधिकारी वेद सिंह चौहान को ज्ञापन देकर ठेकेदार द्वारा हो रही मनमानी के अवगत कराया है। जिससे कि सड़क निर्माण के साथ-साथ दोनों छोर पर नालियों का भी निर्माण कराया जाए। भविष्य में जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी ।
ज्ञापन देते समय नीलेश यादव, नीरज, सचिन, रामवीर सिंह, कैलाश, रणवीर सिंह, भूपेंद्र कुमार , अजीत कुमार, उपदेश कुमार आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-