Visitors have accessed this post 54 times.

सिकंदराराऊ : गांव रुदायन गोपी स्थित एसबीएस हायर सेकेंडरी स्कूल के नवीन सत्र का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । इस दौरान नए बच्चों के नामांकन किए गए। विद्यालय में उत्सव और बच्चों में उत्साह का माहौल बना रहा। नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ प्रवेश उत्सव के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरुजी ने की एवं संचालन डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एवं माल्यार्पण करके प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी एवं प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी गुरु जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज से अशिक्षा रूपी अंधकार को मिटाना राष्ट्र हित का कार्य है। देश को सही दिशा में ले जाने एवं बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए गुणवत्तापरक एवं संस्कार युक्त शिक्षा देना आवश्यक है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कारों दिए जाने की की जरूरत है।
इस अवसर पर मोहित उपाध्याय, कमलेश्वर शर्मा , शक्तिपाल सिंह, गुरुदत्त शर्मा, रहीस पाल सिंह, अनिल यादव, जुगेंद्र यादव, रुकम पाल सिंह, अनंत देव चतुर्वेदी, याशिका, राधा, सोनी, मानसी पाठक , करिश्मा, नेहा, खुशी, मंजू अग्रवाल , छाया शर्मा, नेहा कौशिक, विवेचना त्रिवेदी, हिमांशी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-