Visitors have accessed this post 422 times.

सिकंदराराऊ : स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण सप्ताह के अंतर्गत डॉ हरिमोहन कमल, डॉ सुमन, डॉ प्रवीण यादव, डॉ मीनू यादव , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ की टीम ने छात्र छात्राओं का सफलतापूर्वक स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें परीक्षण के दौरान सामान्य बीमारियों की जानकारी एवं दवाएं वितरित कर छात्र छात्रा के शारीरिक एवं मानसिक विकारों को दूर करने के लिए स्वच्छता पर बल देते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी दैनिक क्रियाओं का एक विशेष अंग है। यदि हम स्वच्छ और स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश भी स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा। स्वास्थ्य परीक्षण की टीम ने छात्र-छात्राओं को संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें बाजार के भोजन से बचने का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर समस्त आचार्य उपस्थित रहे ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-