हाथरस : नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने भगवान शिव की आराधना को समर्पित पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर वसुंधरा एंक्लेव स्थित शिव मंदिर क्षेत्र में साफ़ सफाई कार्य का निरिक्षण किया तथा तथा साथ ही मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री पॉलीथिन में ना लाने तथा मंदिर परिसर में इधर उधर न फेकनें हेतु लोगो को जागरूक किया इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा कि ऐसा देखा जाता हैं कि मंदिर में पधारने वाले भक्तगण पूजा सामग्री पॉलीथिन बेग में लेकर आते हैं तथा पूजा अर्चना करने के बाद पॉलीथिन को इधर उधर फेंक देते हैं जिससे मंदिर परिसर में गंदगी होती हैं साथ हो इन पोलिथींस के नाली में गिरने के कारण नालिया भी चौक हो जाती हैं और जल भराव का कारण बनती हैं उन्होंने जनता जनार्दन से पोलिथींस बेग का इस्तमाल न करने तथा उसके स्थान पर कपडे का थैला आदि का प्रयोग करने की अपील की हैं |