Visitors have accessed this post 101 times.

सिकंदराराऊ : नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अभिभावक अभिनंदन सप्ताह के तृतीय दिवस के अवसर पर कैरियर काउंसलर डॉ अशोक कुमार प्रांतीय शैक्षिक प्रमुख विद्या भारती ब्रज प्रांत एवं प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ अशोक कुमार शर्मा ने कहा अभिभावक एवं शिक्षक का संगम अत्यावश्यक है । छात्र के सर्वांगीण विकास के लिए दोनों ही निरंतर प्रयासरत रहते हैं । छात्र राष्ट्र का भविष्य होते हैं विद्यार्थी शारीरिक, मानसिक ,बौद्धिक ,नैतिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो इस हेतु छात्रों को खेलना -कूदना गीत कहानी सुनना -सुनाना आवश्यक है।अभिभावक बंधुओं से आग्रह किया की शाम का भजन एवं भोजन परिवार के साथ होना चाहिए जिससे परिवार में आत्मीयता का वातावरण बना रहे तथा अपने बच्चे को उत्साहित करें । उसे कभी हतोत्साहित ना करें तथा दूसरे से तुलना भी ना करें बच्चे के अंदर अलग-अलग प्रतिभाएं होती हैं शाम के समय पूजा से पूर्व अपने बच्चे से दिखाएं कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम आऊंगा । ईश्वर मेरी मदद करें निरंतर लिखने पढ़ने से का विकास होगा। उसके स्वास्थ्य की भी चिंता करते रहो।
इस अवसर पर छात्र ने अपने माता-पिता का स्वागत तिलक एवं परिक्रमा करके किया। जिससे बालक में अपने माता पिता के प्रति पूज्य का भाव हमेशा बना रहे। अवकाश के पश्चात डॉक्टर अशोक कुमार ने समस्त आचार्यों के बैठक कर प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर प्रधानाचार्य गिरीश पाल सिंह , रक्षपाल सिंह ,भानु प्रकाश शर्मा, कृष्ण चंद्र शर्मा ,महीपाल सिंह, महेंद्र पालसिंह, कायम सिंह , महेश कुमार ,सतीश चंद्र विजेंद्र कुमार शर्मा , मुकेश कुमार यादव , ललित कुमार , उपेंद्र कुमार, अजय कुमार आदि आचार्य बंधु उपस्थित रहे ।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-