हाथरस : बी एच आयल मिल रोड स्थित प्राचीन गड्ढा वाले महादेव मंदिर से पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी के पति व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे राजेश दिवाकर द्वारा पूजा अर्चना कर तथा माल्यार्पण कर पालकी यात्रा का शुभारंभ किया गया आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर पटका पहनाकर तथा भगवान भोलेनाथ का छवि चित्र भेट कर स्वागत किया गया इस अवसर पर दिलीप पोद्दार , एडवोकेट मूलचंद वार्ष्णेय, धीरज जैन सभासद अरुण कुमार पोद्दार ,गौरव अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल ,करण सिंह कांटे वाले ,मदन पोद्दार, केशव देव शर्मा ,कन्हैया अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल ,दिलीप चौधरी, श्याम अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे ।