Visitors have accessed this post 216 times.

सिकंदराराऊ : उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग के (D.G) के आदेश पर उत्तर प्रदेश के पूरे जिले भर में चल रहा लगातार अग्नि मॉक ड्रिल और परीक्षण के मद्देनजर हाथरस जिलाधिकारी के निर्देश पर नगला जलाल फायर स्टेशन पर तैनात अग्निशमन अधिकारी के पी सिंह ने अपनी टीम के साथ जाकर सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान CO2 सिलेंडर और होज रील फायर एक्सटिंनिउसर को भी चेक किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने अग्निशमन अधिकारी के पी सिंह को छत पर बनी हुई पानी की टैंक और मोटर भी दिखाकर यह बताया कि अस्पताल में बनी हुई पूरी व्यवस्था फायर की दुरुस्त है।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-