Visitors have accessed this post 209 times.
सिकंदराराऊ : प्राकृतिक आपदाओं को रोकने व वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्षों को लगाना अत्यन्त आवश्यक है। वृक्षों से हमें छाया के साथ साथ फल -फूल के साथ ही हमें ऑक्सीजन भी मिलती है जो हमारे लिए अत्यन्त आवश्यक है ।
उक्त बातें उपनिबन्धक कार्यालय के प्रभारी पी के श्रीवास्तव ने कार्यालय के सामने अशोक का वृक्ष लगाने के बाद कहीं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि केबल वृक्ष लगाने से हमारी जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती, हमें उसकी देखभाल एक शिशु की तरह करनी होती है। तब ही हमें उसका लाभ प्राप्त होता है। जैसे आपका बच्चा आपकी देखभाल के पश्चात बडा होकर आपकी सेवा करता है।
इस अवसर पर प्रभारी उपनिबन्धक पी के श्रीवास्तव, अमित एडवोकेट, रविकांत, धर्मेन्द्र सिंह, नितिन यादव, नरेश उपाध्याय, अमित पाल आदि थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :-