Visitors have accessed this post 165 times.
हसायन : 25 जुलाई 2023 को राजकीय कृषि बीज भण्डार हसायन पर भाजपा जिला अध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग ) मोहित बघेल एवं जिला शोध प्रमुख ( पिछड़ा वर्ग ) सुरेश चंद्र कुशवाह के नेतृत्व में नि: शुल्क बीज (रागी, कोदो, बाजरा, सामा, मूंग, आदि) का वितरण किया गया , जिसमें कृषि विभाग से दुर्गपाल सिंह (PPS) , पौरष कौशिक (प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार, हसायन) , ब्रजवीर सिंह (प्रा. सहा.), सोनू (प्रा. सहा.), सत्यप्रकाश (प्रा. सहा.), मिनहाज मालिक (BTM), सौरभ कुमार (ATM), भूरे लाल (ATM) आदि उपस्थित रहे ।
INPUT – YATENDRA PRATAP
यह भी देखें :-