सिकंदराराऊ : नगर में स्थित सीपीएस कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद की एक विशेष बैठक का आयोजन विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बबलू सिसोदिया की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि राजेंद्र मोहन सक्सेना पूर्व जिला संघचालक हाथरस, मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण शर्मा जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद एवं कार्यक्रम संयोजक सीपीएस महाविद्यालय के प्रबंधक कृष्ण कुमार राघव रहे। कार्यक्रम का संचालन भानु प्रताप सक्सेना नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद ने किया।
विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपने 60 वर्ष पूर्ण कर रहा है षष्टिपूर्ति वर्ष में प्रत्येक ग्राम स्तर तक संगठन की इकाई खड़ी करना षष्टिपूर्ति वर्ष का मुख्य उद्देश्य है । षष्टपूर्ति वर्ष का लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी प्रखंड खंड उपखंड तक अपनी समिति खड़ी कर शौर्य यात्रा में सभी के प्रतिभागता सुनिश्चित करने का आव्हान किया। साथ ही स्थापना दिवस के कार्यक्रम प्रत्येक जिला प्रखंड एवं खंड ग्राम समिति तक आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
बबलू सिसोदिया ने कहा कि हमें हर स्थिति में एकजुट रहना चाहिए और जैसा कि हमारे संगठन का उद्देश्य है सर्व हिंदू समाज जागरण को समय रहते पूरा करना चाहिए।
राजेंद्र मोहन सक्सेना ने कहा कि आज की परिस्थितियों को देखते हुए हिंदू जागरण अति आवश्यक है। सर्व हिंदू समाज को यह प्राथमिकता पर लेना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में कृष्ण कुमार राघव ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की गतिविधियों पर हमें गर्व करना चाहिए और हमें हर हालत में संगठन का हर संभव सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी पवन वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष श्याम मूर्ति एवं नीरज कुमार उर्फ नीरू यादव, बजरंग दल सहसंयोजक डीके, गौ सेवा प्रमुख दीपक यादव, विद्यार्थी प्रमुख हर्षित, बलो पासना प्रमुख अमन महाजन, युग वार्ष्णेय, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल पुरदिलनगर नगर कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, पूर्व सभासद अभिषेक वार्ष्णेय, मुकुल गुप्ता, सभासद राज वार्ष्णेय, अमन गुप्ता, शशांक वैश्य, जिला संयोजक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अखिल वार्ष्णेय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :-