Visitors have accessed this post 140 times.

सिकंदराराऊ : ममता फार्म हाउस में चल रही श्री राम कथा के चौथे दिन भगवान श्रीराम के बाल्यावस्था का वर्णन किया गया |व्यास पीठ पूजन प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया, विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, अजित जादौन, अरुण दीक्षित, आशीष शर्मा, बृजबिहारी कौशिक, योगेश यादव जिला पंचायत सदस्य, भट्टा स्वामी बॉबी जाखेटिया , टिंकू यादव ने संयुक्त रूप से किया ।
कथा व्यासजी श्री सुनील कौशल जी ने बताया कि भगवान के बाल्यकाल में शिव जी एक बूढे ब्राह्मण का भेष बनाकर रामजी के दर्शन को आये जब उन्हें दर्शन नहीं हुए तो वह जब वापस जाने लगे तभी राम जी रोने लगे जब माताओं के चुप कराने पर भी चुप नहीं हुए तो उन्होंने पूरे राज्य में घोषणा करा दी की राम को जो शांत करेगा उसे इनाम मिलेगा पर जब किसी पर शांत नहीं हुए तो उस बूढे ब्राहमण ने भी प्रयास करने की बोली । रामजी को जैसे ही उस बूढे के सामने लाया गया तो रामजी शांत हो गए।
कथा में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, कृष्णकांत कौशिक, अजीत शर्मा, योगेश यादव, टिंकू यादव, संत कुमार शर्मा, बॉबी जाकेटिया , गौरव भारद्वाज, अजित जादौन , अनिल शर्मा, नरेश चतुर्वेदी, उत्कर्षवर्ती पाठक, बृजेश पाठक , राजू दीक्षित, भुजवीर सिंह, नरेंद्र दीक्षित, सतीशचंद्र गुप्ता, राधा मोहन वर्मा, राकेश दीक्षित, सत्य प्रकाश उपाध्याय, चंद्रमोहन महेश्वरी, योगेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, भानू प्रताप सक्सेना, पवन वार्ष्णेय, डीके , नितिन यादव, दुर्गेश शर्मा,आदि उपस्थित थे।

यह भी देखें :-