Visitors have accessed this post 167 times.

हाथरस : सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर द्वारा पूर्व में भी लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किये जाने हेतु प्रयास किये है और आज भी उन्होने लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किये जाने हेतु मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा को पत्र दिया कि ब्रज की द्वार देहरी शहर हाथरस में प्रतिवर्ष माह भाद्रपद शुक्लपक्ष चतुर्थी (गणेश चतुर्थी) से भाद्रपद पूर्णिमा तक (सितम्बर/अक्टूबर) में परंपरागत लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का आयोजन किया जाता है यह मेला भगवान् योगीराज श्रीकृष्ण के बड़े भाई जिन्हें ब्रज का राजा भी कहा जाता है दाऊ जी के जन्मदिवस बलदेव छठ से प्रारम्भ होता है मेला लगभग २० दिनों तक चलता है इस मेले में जनपद हाथरस व आस – पास के जनपदों के नागरिक भी बड़ी संख्या में आते है मेले में खेल तमाशो के आयोजनों एवं विभिन्न दुकानों के आसपास के लोगो को रोजगार की भी प्राप्ति होती है उक्त मेला में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन कराया जाता है जिसमे भारत वर्ष के नामी पहलवानों द्वारा अपनी कुश्ती के जौहर दिखाए जाते है इसके साथ – साथ मेला के रिसीवर शिविर एवं विभिन्न धर्म/समुदायों के शिविरों में सांस्कृतिक एवं सामजिक कार्यक्रम आयोजित होते है | मेला के मुख्य पंडाल में दिन में विभिन्न सरकारी विभागों एवं सरकारी योजनाओ से सम्बंधित कार्यक्रम यथा – व्यापारी सम्मलेन, कृषक सम्मलेन, पत्रकार सम्मलेन, जल संरक्षण एवं अन्य कार्यक्रम जो कि विभिन्न वर्गों के लिए लाभदायक होते है का आयोजन कराया जाता है रात्रिकाल में सांस्कृतिक, सामजिक, एवं मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम प्रतिदिन होते है जिसमे बालीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाता है | और मंत्री जी द्वारा पूर्णत: आश्वासन दिया की जल्द ही लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा |